फर्जी खेल प्रमाण पत्र से बनी शिक्षिका गिरफ्तार: SOG की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने बर्खास्त किया

Rajasthan News: राजस्थान में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 में खेल कोटे से नौकरी पाने वाली एक शिक्षिका का फर्जीवाड़ा सामने आया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने बुधवार को इस शिक्षिका को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि महिला ने झारखंड स्थित तायक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया, धनबाद से फर्जी खेल प्रमाण पत्र तैयार करवा कर नौकरी हासिल की थी।
आरोपी महिला कौन है
सरकार की स्कीम का दुरुपयोग
दरअसल, वर्ष 2021 में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में सरकार ने खेल कोटे में 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था। इसी नियम का फायदा उठाते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने झारखंड से फर्जी खेल प्रमाण पत्र बनवाकर नियुक्ति पा ली। सूचना मिलने पर SOG ने इसकी जांच शुरू की और फर्जीवाड़ा पकड़ में आया।
ई-मेल सत्यापन से खुला राज
जांच एजेंसी ने जब इन प्रमाण पत्रों का ई-मेल सत्यापन कराया तो उनकी हकीकत सामने आई। रिपोर्ट में साफ हुआ कि कई उम्मीदवारों ने तृतीय श्रेणी अध्यापक की नौकरी पाने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया है। मामला सामने आने पर संबंधित सभी अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की जा रही है।
शिक्षा विभाग का सख्त एक्शन
SOG की रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग ने भी तुरंत बर्खास्तगी का आदेश जारी किया। आरोपी हेमलता गुर्जर को नौकरी से बाहर कर दिया गया। विभाग का कहना है कि ऐसे फर्जीवाड़े बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों को आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं में सख्त सजा दी जाएगी।
मामला दर्ज और आगे की कार्रवाई
यह पूरा प्रकरण केवल धोखाधड़ी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें आईटी एक्ट के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है। SOG ने हेमलता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि इसमें और भी अभ्यर्थियों के नाम सामने आ सकते हैं।