मुंबई में दरिंदगी की हद पार: नशे में धुत पिता ने अफेयर के शक में सोती बेटी का गला ब्लेड से काटा
Mumbai News: मुंबई से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां कांदिवली इलाके में एक पिता ने नशे की हालत में अपनी ही 14 वर्षीय बेटी की गर्दन पर ब्लेड से वार कर दिया। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध में है। इस शक ने उसे हैवान बना दिया और उसने सोती हुई बेटी को अपना निशाना बना डाला।
चीख सुनकर बचाव में आई मां पर भी हमला
लगातार झगड़े और शक के कारण घर में तनाव था
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी हनुमंत सोनावाले बेरोजगार था और शराब की लत में डूबा रहता था। नशे में वह अक्सर पत्नी से मारपीट करता था और उसके चरित्र पर शक जताता था। कई बार वह इस शक के कारण हाथापाई भी कर चुका था। घटना वाली रात भी उसका पत्नी से तीखा विवाद हुआ था।
गिरफ्तार आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, घरेलू हिंसा तथा मारपीट के गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है और परिवार का बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है।
