गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई: हैदराबाद, यूपी और राजस्थान कनेक्शन से खुला आतंकी नेटवर्क, RSS मुख्यालय बना था टारगेट
Gujarat News: गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। एटीएस के डीएसपी शंकर चौधरी ने बताया कि इन आतंकियों का निशाना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का लखनऊ हेडक्वार्टर था। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के आजाद मैदान और अहमदाबाद के नरोडा इलाके की भी रेकी की थी। इन जगहों की तस्वीरें और वीडियो उनके पास से बरामद हुए हैं।
हथियार लेने आया था हैदराबाद का आतंकी मोहिउद्दीन
ढाई महीने पहले भी अहमदाबाद आया था मोहिउद्दीन, पैसों का लेनदेन हुआ था
पूछताछ में खुलासा हुआ कि मोहिउद्दीन ढाई महीने पहले भी अहमदाबाद आया था और एक पैकेट में पैसे लेकर लौटा था। एटीएस अब उस व्यक्ति की तलाश में है जिसने उसे पैसे दिए थे। जांच में पता चला कि सुहैल और आजाद सुलेमान को राजस्थान के हनुमानगढ़ से हथियार लेकर गुजरात के कलोल पहुंचने का आदेश मिला था।
पाक सीमा से ड्रोन के जरिए भेजे गए थे हथियार का शक
एटीएस अधिकारियों का कहना है कि हनुमानगढ़ पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ इलाका है। इस कारण जांच एजेंसियों को शक है कि आतंकियों तक हथियार ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से भेजे गए थे। सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही हैं ताकि ड्रोन आपूर्ति चैनल का पर्दाफाश किया जा सके।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं आतंकी, AQIS से कनेक्शन की जांच
यह कोई पहली बार नहीं है जब गुजरात एटीएस ने आतंकी साजिश का भंडाफोड़ किया हो। चार महीने पहले, यानी अगस्त 2025 में, एटीएस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था — दो गुजरात से, एक दिल्ली से और एक नोएडा से। वे अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के लिए काम कर रहे थे और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ रहे थे। ये ऐसे संदिग्ध ऐप्स का उपयोग करते थे जिनका कंटेंट अपने आप डिलीट हो जाता था।
ATS की तगड़ी जांच जारी, देशभर में हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
गुजरात एटीएस तीनों गिरफ्तार आतंकियों से लगातार पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी का कहना है कि यह अंतरराज्यीय आतंकी नेटवर्क है, जिसमें हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के लोग जुड़े हो सकते हैं। जांच में अगर ड्रोन और धन के स्रोत की पुष्टि हो जाती है, तो आने वाले दिनों में देशभर में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
