राजस्थान के डीग में दिल दहला देने वाली वारदात: महिला को जिंदा जलाया, पुलिस पर ग्रामीणों का हमला

Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले से मंगलवार दोपहर एक भयावह घटना सामने आई। यहां सरला नामक महिला को जबरन गोबर के उपलों के ढेर पर बिठाकर जिंदा जला दिया गया। इससे पहले उसके साथ मारपीट भी की गई। सरला पूरी तरह से नहीं जल पाई, जिसके बाद स्वजन और ग्रामीण अधजले शव को मोक्षधाम ले गए। यह घटना इलाके में सनसनी फैलाने वाली साबित हुई।
पुलिस को रोकने पर ग्रामीण हुए हमलावर
अतिरिक्त बल पहुंचते ही आरोपी पुरुष फरार
खोह थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिस बल पहुंचने से पहले ही गांव के पुरुष मौके से फरार हो गए। वहीं, महिला के भाई विक्रांत की शिकायत पर पुलिस ने पति अशोक, ससुर, सास, दो देवरों और तीन अन्य महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।
सरला की शादी और प्रताड़ना की कहानी
पुलिस जांच में सामने आया कि सरला की शादी साल 2005 में हुई थी। शादी के इतने वर्षों बाद भी दंपति की कोई संतान नहीं थी। यही वजह बनी कि ससुराल पक्ष लगातार सरला को परेशान और प्रताड़ित करता था। कई बार मारपीट की घटनाएं हुईं और हर बार समझौते के बाद कुछ समय के लिए हालात सामान्य हो जाते, लेकिन कुछ समय बाद उसे फिर प्रताड़ना झेलनी पड़ती थी। इस बार प्रताड़ना ने उसकी जान ले ली।