उदयपुर में कार की टक्कर से युवक की मौत के बाद बवाल: पुलिस पर पथराव, 29 गिरफ्तार, कई वाहन जब्त

20 फीट तक घसीटते ले गई थी कार, चालक हुआ गिरफ्तार

पुलिस पर पथराव, जवाबी कार्रवाई में छोड़े गए आंसू गैस के गोले
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस जब भीड़ को समझाने पहुंची, तो लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस पथराव में एएसआई भंवर सिंह, कांस्टेबल राकेश मीणा, महिला कांस्टेबल भावना डांगी सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हुए। उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
29 लोग गिरफ्तार, 50 बाइक और 2 कारें जब्त
डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस पर हमला और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 50 मोटरसाइकिल और 2 कारें जब्त की गई हैं। आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
प्रशासन ने दिया सहायता का भरोसा
घटना के बाद गोगुंदा एसडीएम शुभम भैसारे और सायरा तहसीलदार सुरेश मेहता मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और कहा कि सरकार की ओर से आर्थिक सहायता और योजनाओं का लाभ शीघ्र दिया जाएगा। शव का देर रात पोस्टमार्टम करवाकर शुक्रवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
