अमित शाह का सिवान में तीखा हमला: कहा- सही दीवाली तब होगी जब लालू के बेटे का सूपड़ा साफ हो जाएगा

जंगलराज और शहाबुद्दीन का खौफ याद दिलाया

लालू के बेटे को रघुनाथपुर सीट से टिकट पर निशाना
शाह ने कहा कि लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। लेकिन उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि डबल इंजन सरकार के आने पर कोई भी व्यक्ति शहाबुद्दीन की विचारधारा को नहीं जीत सकेगा।
सही दीवाली और चुनाव का संदेश
अमित शाह ने कहा कि सही दीपावली 14 नवंबर को होगी, जब लालू के बेटे का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी एकजुट होकर लालू-राबड़ी का जवाब दें और बिहार में एनडीए की सरकार बनाने में सहयोग करें।
एनडीए की एकजुटता और लालू परिवार का विवाद
शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी और उनके घटक दलों का चुनाव से पहले ही रायता बिखर गया है। उनके बीच सीट बंटवारे को लेकर हल नहीं निकला। वहीं एनडीए के सभी घटक दल एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं और जनता समझ चुकी है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।
सिवान की आठों सीटों पर मतदान की अपील
अंत में अमित शाह ने सिवान के सभी आठों सीटों से एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब लालू यादव को जवाब देने का समय आ गया है और जनता को एनडीए के पक्ष में निर्णय लेना चाहिए।
