Indore News: इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने रिटायर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद टीम ने उनकी बेटी के बैंक लॉकर की जांच की, जिसमें लाखों रुपये कीमती सोना बरामद हुआ। लोकायुक्त को संदेह था कि भदौरिया ने अवैध संपत्ति अर्जित की है।
बेटी के लॉकर से मिला लाखों का सोना
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार को कैनरा बैंक, देवासनाका शाखा में अपूर्वा के नाम से लॉकर खोला। जांच में पाया गया कि लॉकर में लाखों रुपये का सोना रखा हुआ था। टीम ने सोने की कीमत का अंदाजा लगाया और जांच के लिए इसे कब्जे में ले लिया।
कैलाश कुंज अपार्टमेंट में छापा, पहली गिरफ्तारी की तैयारी
टीम ने सबसे पहले धर्मेंद्र भदौरिया के कैलाश कुंज अपार्टमेंट पर छापा मारा। यहां से भी संदिग्ध संपत्ति और कागजात बरामद किए गए। इसके बाद टीम ने जांच के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के लॉकर खोलने की कार्रवाई शुरू की।
बेटे और बहू के लॉकर में भी जांच
लोकायुक्त ने धर्मेंद्र के बेटे सूर्यांश भदौरिया और उसकी पत्नी मिनी शुक्ला के लॉकर की भी तलाशी ली। इसमें भी संपत्ति और कीमती वस्तुएं मिलने की संभावना जताई जा रही है। टीम ने कहा कि सभी दस्तावेज और माल कब्जे में लेकर संपत्ति की वास्तविकता की जांच कर रही है।
लोकायुक्त की कार्रवाई से मची हलचल
भदौरिया परिवार के खिलाफ यह कार्रवाई पूरे इंदौर में चर्चा का विषय बन गई है। अधिकारियों ने बताया कि जांच सख्ती से जारी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को अनदेखा नहीं किया जाएगा। अब देखना यह है कि लोकायुक्त की इस कार्रवाई से कितने बड़े भ्रष्टाचार के मामले सामने आते हैं।