अनुपम खेर और किरण खेर की शादी के 40 साल! प्यार, दोस्ती और संघर्ष की दिल छू लेने वाली है कहानी
Entertainment News: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर और सांसद-अभिनेत्री किरण खेर आज अपनी शादी के 40 साल पूरे कर रहे हैं। इस मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बेहद खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया और साथ ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट […]
Entertainment News: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर और सांसद-अभिनेत्री किरण खेर आज अपनी शादी के 40 साल पूरे कर रहे हैं। इस मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बेहद खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया और साथ ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए बीते सालों की यादें ताजा कर दीं।
दोस्ती से लेकर शादी तक का सफर
खास तोहफे की दिलचस्प कहानी
अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण के साथ बीते पलों को याद करते हुए बताया कि शुरुआती दिनों में वे एक-दूसरे को तोहफे और फूलों का गुलदस्ता भेजा करते थे। लेकिन असली सरप्राइज उस वक्त आया जब किरण खेर बीमार पड़ीं। उस समय उनकी पसंदीदा सीरीज थी ‘आउटलैंडर’, जिसे वे बार-बार देखती थीं। किरण को इस सीरीज के लीड कैरेक्टर क्लेयर और जेमी फ्रेजर से बेहद लगाव हो गया था।
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने साड़ी पहनकर गणपति बप्पा का किया स्वागत, फैंस बोले- ‘आज भी वही ड्रीम गर्ल हो आप’
आउटलेण्डर स्टार्स का वीडियो सरप्राइज
अनुपम खेर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी के लिए कुछ बेहद खास करने का फैसला किया। लंदन में अपने एजेंट रूथ यंग के जरिए उन्होंने ‘आउटलैंडर’ सीरीज के लीड एक्टर्स सैम ह्यूगन और कैटरियोना बाल्फ से संपर्क साधा। इसके बाद इन दोनों ने किरण खेर के लिए एक पर्सनलाइज्ड वीडियो मैसेज भेजा। यह तोहफा किरण के लिए न सिर्फ यादगार रहा बल्कि उनके लिए उस बीमारी के दौर में हिम्मत और प्यार से भरा हुआ संदेश भी साबित हुआ।
कपल के लिए फैंस की दुआएं
जैसे ही अनुपम खेर ने यह वीडियो शेयर किया, फैंस और सेलिब्रिटीज ने कपल को ढेरों शुभकामनाएं दीं। हर कोई अनुपम और किरण की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहा है। कई यूजर्स ने लिखा कि दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्रेरणादायक जोड़ियों में से एक है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !