संभल के प्राचीन शिव मंदिर से हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमा, गंगा में हुआ विसर्जन
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के ठेर इलाके में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से मंगलवार सुबह साईं बाबा की प्रतिमा हटा दी गई। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने प्रतिमा को लोडर में रखवाकर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर अनूपशहर के पास गंगा नदी में विसर्जित कर दिया। श्रद्धालुओं की सहमति से लिया […]
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के ठेर इलाके में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से मंगलवार सुबह साईं बाबा की प्रतिमा हटा दी गई। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने प्रतिमा को लोडर में रखवाकर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर अनूपशहर के पास गंगा नदी में विसर्जित कर दिया।
श्रद्धालुओं की सहमति से लिया गया निर्णय
पहले भी हटाई गई थीं साईं प्रतिमाएं
जानकारी के अनुसार, संभल के इस शिव मंदिर में साईं बाबा की प्रतिमा 15 जुलाई 2011 को स्थापित की गई थी, जो लगभग 14 साल तक यथावत रही। हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले वर्ष वाराणसी के कई शिव मंदिरों से भी साईं बाबा की प्रतिमाएं हटाई गई थीं।
गणेश चतुर्थी पर होगी नई प्रतिमा की स्थापना
मंदिर कमेटी ने बताया कि अब खाली स्थान पर गणेश चतुर्थी (बुधवार) के अवसर पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। श्रद्धालुओं का कहना है कि “चांद मियां की जगह गणेश जी आ रहे हैं”। इस बदलाव से ग्रामीणों और भक्तों के बीच उत्सुकता का माहौल है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !