रविवार के बॉक्स ऑफिस रणभूमि में चार फिल्मों की भिड़ंत, ‘तेरे इश्क में’ बनी वीकेंड की असली बादशाह
Box Office: रविवार का दिन किसी भी फिल्म के लिए कमर्शियल दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है, क्योंकि इसी दिन थिएटर्स में दर्शकों की संख्या सबसे अधिक रहती है। बीते संडे बॉक्स ऑफिस पर चार बड़ी फिल्मों-तेरे इश्क में’, ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘मस्ती 4’ और ‘120 बहादुर-के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हर फिल्म की अपनी फैन फॉलोइंग और अलग ऑडियंस बेस होने के बावजूद मुकाबला इतना कड़ा था कि हर किसी की नजरें इस पर टिकी रहीं कि कमाई के मामले में कौन आगे निकलता है।
तेरे इश्क में ने धमाकेदार ओपनिंग वीकेंड से जीता मुकाबला
अन्य फिल्मों की कमाई रही बेहद साधारण
‘तेरे इश्क में’ के अलावा रविवार को अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ ने अपनी रिलीज के 17वें दिन 1.40 करोड़ की कमाई की। वहीं ‘मस्ती 4’ ने 11वें दिन 23 लाख और फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ ने 11वें दिन लगभग 83 लाख का कारोबार किया। इन आंकड़ों को देखकर साफ है कि बॉक्स ऑफिस की इस भिड़ंत में निर्देशक आनंद एल राय की रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ पूरी तरह विजेता बनकर उभरी है।
सुपरहिट बनने की राह पर बढ़ रही है तेरे इश्क में
फिलहाल जिस रफ्तार से ‘तेरे इश्क में’ अपनी कमाई जारी रखे हुए है, उससे साफ है कि यह फिल्म सफलता की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही है। अगर इस हफ्ते भी धनुष-कृति की यह फिल्म इसी ग्रोथ को बनाए रखती है, तो आने वाले दिनों में इसके सुपरहिट घोषित होने की पूरी संभावना है। स्टोरी, म्यूजिक और परफॉर्मेंस की वजह से यह फिल्म दर्शकों के बीच लगातार लोकप्रियता बटोर रही है।
