बिग बॉस 19 विनर को लेकर 'अजब टोटका': प्रेस कॉन्फ्रेंस की उस 'लकी सीट' का संयोग, जिस पर बैठने वाले 3 बार जीत चुके हैं शो
मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले अब बस कुछ ही दिन दूर है। 7 दिसंबर को इस सीजन का विजेता घोषित किया जाएगा। सोशल मीडिया पर फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीतते देखने की दुआ कर रहे हैं, वहीं एक अजब टोटका भी सामने आया है, जो यह संकेत दे रहा है कि शो का टाइटल कौन जीत सकता है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें पिछले तीन सीजन के प्रेस कॉन्फ्रेंस की सिटिंग अरेंजमेंट और बिग बॉस 19 की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तुलना की गई है। दावा किया जा रहा है कि जिस कुर्सी और जिस स्थान पर सिद्धार्थ शुक्ला, मुनव्वर फारूकी और एमसी स्टैन अपने-अपने सीजन में बैठे थे, उसी जगह अमल मलिक भी बैठे हैं। फैंस का मानना है कि इस संकेत के मुताबिक अमल इस सीजन के विजेता बन सकते हैं।
हालांकि 14वें हफ्ते की रैंकिंग में फरहाना पहले, गौरव दूसरे, प्रणित तीसरे, अमल चौथे और तान्या पांचवें स्थान पर हैं। मालती चाहर बॉटम में हैं और संभावना है कि उनका नाम मिड-वीक एविक्शन में आए।
फैंस इस टोटके को लेकर उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अमल मलिक की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं, जबकि अन्य कंटेस्टेंट के समर्थक सावधानी बरत रहे हैं।
