धर्मेंद्र की बेटी 'डॉली' ने अमेरिका में ऐसे बढ़ाया पिता का मान, बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर जीती हैं सादा जीवन
Dharmendra Daughter: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी खराब सेहत को लेकर चर्चा में हैं। 89 वर्षीय अभिनेता मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। पिता की बिगड़ती हालत की खबर सुनते ही उनकी बड़ी बेटी डॉली (अजीता देओल) अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो गईं। फैंस सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
धर्मेंद्र की बेटी कौन हैं डॉली देओल
धर्मेंद्र ने दो शादियां की थीं - पहली प्रकाश कौर से और दूसरी अभिनेत्री हेमा मालिनी से। प्रकाश कौर से उन्हें चार बच्चे हुए, जिनमें अजीता देओल (डॉली) बड़ी बेटी हैं। बॉलीवुड की चमक-दमक से दूर अजीता ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्मों में कदम रखने के बजाय शिक्षा के क्षेत्र में करियर चुना और अब एक साइकोलॉजी प्रोफेसर के रूप में जानी जाती हैं।
अमेरिका में बढ़ा रहीं देओल परिवार का नाम
अजीता देओल अमेरिका में एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी टीचर हैं। वह अपने पिता धर्मेंद्र और भाइयों सनी देओल व बॉबी देओल की तरह ग्लैमर से भले ही दूर हैं, लेकिन अपने ज्ञान और सादगी से देओल परिवार का मान बढ़ा रही हैं। उनके पति किरण चौधरी अमेरिका में डेंटल डॉक्टर हैं। इस कपल की दो बेटियां - निकिता और प्रियंका चौधरी हैं, जो वहीं पढ़ाई कर रही हैं।
पिता की तबीयत से चिंतित बेटी मुंबई पहुंची
पिता की सेहत की खबर मिलते ही अजीता देओल अमेरिका से मुंबई पहुंचीं। हाल ही में धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर कई झूठी अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलीं, जिनका खंडन उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने किया। दोनों ने बताया कि धर्मेंद्र की हालत अब स्थिर है और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।
फैंस कर रहे हैं सलामती की दुआ
धर्मेंद्र के प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #GetWellSoonDharmendra ट्रेंड कर रहा है। परिवार और फैंस को उम्मीद है कि बॉलीवुड के इस 'हीमैन' जल्द ही पहले की तरह मुस्कुराते हुए स्क्रीन पर नजर आएंगे।
