टीवी का परफेक्ट कपल टूटा! जय भानुशाली और माही विज की 14 साल की शादी खत्म, अलग राहों पर निकले दोनों
Jay bhanushali mahi vij divorce: टीवी के सबसे चर्चित कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज की शादीशुदा जिंदगी अब खत्म हो चुकी है। दोनों ने 14 साल साथ रहने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि जय और माही ने कुछ महीने पहले ही तलाक की अर्जी दायर की थी, और अब जुलाई-अगस्त 2025 में तलाक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
टेलीविजन की मशहूर जोड़ी, जिसे लोग ‘कपल गोल्स’ कहते थे
लंबे समय से अलग रह रहे थे जय और माही
सूत्रों के अनुसार, जय और माही बीते कई महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। रिश्ते को बचाने की काफी कोशिशें हुईं, लेकिन मतभेद खत्म नहीं हो पाए। दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि तलाक की प्रक्रिया आपसी सहमति और समझौते से पूरी हो, ताकि बच्चों की जिंदगी पर कम से कम असर पड़े। बच्चों की कस्टडी पर भी दोनों के बीच सहमति बन चुकी है।
तीन बच्चों के माता-पिता हैं जय और माही
जय और माही के तीन बच्चे हैं - बेटी तारा, जिसका जन्म 2019 में हुआ, और दो फोस्टर बच्चे राजवीर और खुशी, जिन्हें उन्होंने 2017 में गोद लिया था। दोनों अपने बच्चों से बेहद करीब रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके साथ प्यारे लम्हे साझा करते थे। हालांकि अब तलाक के बाद भी दोनों बच्चों की जिम्मेदारी साथ निभाने की बात कर रहे हैं।
अंतिम बार बेटी तारा के जन्मदिन पर साथ दिखे थे
फैंस ने पिछले कुछ महीनों से नोटिस किया था कि जय और माही एक साथ नज़र नहीं आ रहे। उनके व्लॉग्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स भी बंद हो चुके थे। आखिरी बार दोनों को अगस्त 2024 में अपनी बेटी तारा के जन्मदिन पर साथ देखा गया था। उसके बाद से दोनों के रास्ते पूरी तरह अलग हो गए।
रिश्ते में आई दरार और बढ़ता अविश्वास
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रिश्ते में तनाव की शुरुआत माही के भरोसे की समस्याओं से हुई। धीरे-धीरे गलतफहमियां बढ़ती गईं और आखिरकार मामला तलाक तक पहुंच गया। हाल ही में जय को अपनी बेटियों के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया, जबकि माही अब एक नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं।
कभी प्रेरणा बनी थी जय-माही की लव स्टोरी
जय और माही की प्रेम कहानी टीवी जगत की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक मानी जाती थी। दोनों की मुलाकात रियलिटी शो के सेट पर हुई थी, जहां दोस्ती प्यार में बदली और फिर शादी तक पहुंची। रेड कार्पेट इवेंट्स से लेकर सोशल मीडिया तक, दोनों की केमिस्ट्री फैंस के दिलों में बसी थी। लेकिन अब वही रिश्ता, जो कभी ‘परफेक्ट लव स्टोरी’ कहा जाता था, अपने अंत पर पहुंच गया है।
