Ek Deewane Ki Deewaniyat: दीवाली के मौके पर रिलीज हुई अभिनेता हर्षवर्धन राणे और अभिनेत्री सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक दीवाने की दीवानियत इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बड़ी लव हिट साबित हो रही है। रिलीज के बाद से ही दर्शक इस फिल्म की कहानी, संगीत और जोड़ी की केमिस्ट्री के दीवाने हो गए हैं। जहां एक ओर ‘थामा’ जैसी हॉरर-कॉमेडी को लेकर दर्शकों में जिज्ञासा थी, वहीं ‘दीवानियत’ ने रोमांस के जादू से सबको अपने पाले में कर लिया।
5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर दिखा करिश्मा
रिलीज के पांचवें दिन इस फिल्म के कलेक्शन में जोरदार उछाल देखने को मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ का कारोबार कर सभी को चौंका दिया। अब तक ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का कुल कलेक्शन 38.24 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यह आंकड़ा फिल्म के बजट 30 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है, जिससे साफ है कि इसने अपने मेकर्स को मुनाफे की राह पर ला खड़ा किया है।
सैयारा’ को चुनौती देने पहुंची दीवानियत
इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक ब्लॉकबस्टर मानी जा रही सैयारा को अब दीवानियत से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है। दर्शकों का क्रेज, टिकट विंडो पर लंबे कतारें, और सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड-सब मिलकर साबित करते हैं कि यह फिल्म युवाओं की धड़कन बन चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि रविवार के दिन फिल्म का ग्राफ और ऊपर जाएगा और यह 50 करोड़ का आंकड़ा महज दो दिनों में छू सकती है।
कमाई का ग्राफ हुआ वायरल
- पहला दिन – 10.10 करोड़
- दूसरा दिन – 8.88 करोड़
- तीसरा दिन – 7.10 करोड़
- चौथा दिन – 6.41 करोड़
- पांचवां दिन – 5.75 करोड़
- कुल संग्रह – 38.24 करोड़ रुपये
इतनी लगातार कमाई के बाद फिल्म की टीम ने प्रमोशन की रणनीति और भी तेज कर दी है। निर्देशक अंशुल गर्ग की यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दिलों पर भी राज कर रही है।