6 साल बाद MTV पर करण कुंद्रा की वापसी! सनी लियोनी संग मिलकर खोलेंगे मॉर्डन लव का नया चैप्टर
Karan Kundrra Sunny Leone: एमटीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ का नया सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है और इस बार शो को लेकर एक्साइटमेंट दोगुनी हो चुकी है। इसकी वजह है करण कुंद्रा की धमाकेदार वापसी और उनके साथ को-होस्ट के रूप में सनी लियोनी की मौजूदगी। लंबे समय बाद करण किसी रियलिटी शो की मेजबानी करते नजर आएंगे, और उन्होंने वादा किया है कि यह सीजन पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड और मनोरंजक होने वाला है।
करियर में नई ऊंचाइयों पर पहुंचे करण, फिर से होस्टिंग में वापसी
घर लौटने जैसा महसूस हो रहा है - करण कुंद्रा
एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने कहा कि ‘स्प्लिट्सविला’ का नया सीजन उनके लिए खास है, क्योंकि वह लगभग छह साल बाद एमटीवी पर लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह शो हमेशा से उनके दिल के करीब रहा है और इसकी थीम मॉर्डन लव की जर्नी दर्शकों को हमेशा बांधे रखती है। करण ने कहा कि नई जेनरेशन किस तरह प्यार, रिश्तों और इमोशन्स को एक्सप्लोर करती है, यह शो उसे खूबसूरती से पेश करता है।
सनी लियोनी के साथ होस्टिंग करना शानदार अनुभव: करण
करण ने सनी लियोनी के साथ काम करने को लेकर कहा कि यह उनके लिए बेहद शानदार अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि दोनों की एनर्जी मैच करती है और वह उत्सुक हैं यह देखने के लिए कि कंटेस्टेंट्स इस बार शो में कौन-कौन से दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आते हैं। करण का दावा है कि यह नया सीजन पहले से ज्यादा बोल्ड, अनप्रीडिक्टेबल और सरप्राइज़ से भरा होगा।
टास्क और ड्रामा का तड़का
‘स्प्लिट्सविला X6’ में करण कुंद्रा ने तनुज विरवानी को रिप्लेस किया है। शो के कॉन्सेप्ट के अनुसार, युवा लड़के और लड़कियां एक खूबसूरत विला में साथ रहते हैं, जहां वे अपने पसंदीदा पार्टनर को खोजने की कोशिश करते हैं। टास्क, एलिमिनेशन्स, ड्रामा, भावनाएं और रिश्तों की परीक्षा इन सबके बीच आखिर में एक कपल को विनर घोषित किया जाता है। हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शकों को रोमांस और रियलिटी का हाई-वोल्टेज कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
