केरल स्टेट अवॉर्ड 2025 की पूरी लिस्ट जारी: ममूटी बने बेस्ट एक्टर, मंजुमल बॉयज ने जीता बेस्ट फिल्म का ताज
                 
              
                Kerala State Awards 2025: केरल स्टेट अवॉर्ड 2025 के विजेताओं की घोषणा सोमवार को कर दी गई। इस वर्ष की अवॉर्ड ज्यूरी में कुल सात सदस्य शामिल थे, जिनमें प्रतिष्ठित अभिनेता प्रकाश राज भी थे। ज्यूरी ने कई महत्वपूर्ण श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया और इस बार की अवॉर्ड सूची में कई नए नामों ने भी जगह बनाई। राज्य फिल्म पुरस्कारों को मलयालम सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है, ऐसे में पूरी फिल्म इंडस्ट्री की नजरें इस घोषणा पर टिकी थीं।
ममूटी बने बेस्ट एक्टर
मंजुमल बॉयज ने जीता बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर
फिल्म ‘मंजुमल बॉयज’ को इस साल का बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला। देशभर में सराही गई इस फिल्म ने दर्शकों से दिल खोलकर प्यार पाया। फिल्म के गाने ‘कुथांथ्रम’ के लिए वेदन को बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड मिला। यही नहीं, इस फिल्म को बेस्ट कैरेक्टर एक्टर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन, साउंड डिजाइन और साउंड मिक्सिंग जैसी कई महत्वपूर्ण श्रेणियों में भी सम्मान मिला।
फेमिनिची फातिमा ने बटोरा ध्यान
चर्चित फिल्म ‘फेमिनिची फातिमा’ को इस साल के अवॉर्ड में खास पहचान मिली है। फिल्म के निर्देशक फासिल मुहम्मद को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म को 29वें केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी खूब सराहा गया था। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री शामला हमजा, जिनकी यह पहली फिल्म है, को बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला।
अन्य श्रेणियों में इन कलाकारों और फिल्मों को मिला सम्मान
- लिजोमोल जोस को ‘नादन्ना संभवम’ के लिए बेस्ट कैरेक्टर एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
 - ‘ब्रह्मयुगम’ में उत्कृष्ट अभिनय करने वाले सिद्धार्थ भारतन को बेस्ट कैरेक्टर एक्टर चुना गया।
 - सुशीन श्याम को ‘बोगनविलिया’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवॉर्ड मिला।
 - नास्लेन और ममिथा बैजू की फिल्म ‘प्रेमलु’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का सम्मान मिला।
 - फिल्म ‘पैराडाइज’ को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
 - आसिफ अली, टोविनो थॉमस, दर्शना राजेंद्रन और ज्योतिर्मयी को उनके शानदार अभिनय के लिए स्पेशल ज्यूरी मेंशन मिला।
 
