किंग खान का सरप्राइज! ‘रा.वन’ सीक्वल पर खुलकर बोले शाहरुख; अनुभव सिन्हा तैयार हों तो कभी भी शुरू हो सकता है अगला पार्ट
Ra-One Sequel: रविवार को अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान ने फैंस के साथ बातचीत में अपनी फिल्म ‘रा.वन’ के सीक्वल को लेकर बड़ा बयान दिया। साल 2011 में रिलीज हुई यह फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी, लेकिन शाहरुख के दिल में आज भी इसका अलग ही स्थान है। जन्मदिन के लाइव सेशन में उन्होंने खुलकर बताया कि क्या सच में इस फिल्म का अगला पार्ट बनने की संभावना है।
क्यों खास है शाहरुख के लिए ‘रा.वन’?
शाहरुख ने कहा कि उस समय भारत में वीडियो गेम्स, प्ले स्टेशन और आईपैड जैसी तकनीकों की समझ लोगों में कम थी, जिसके कारण फिल्म का कॉन्सेप्ट दर्शकों से जुड़ नहीं पाया। लेकिन आज तकनीक इतनी विकसित हो चुकी है कि इसी कहानी को दोबारा दिखाया जाए तो दर्शक इसे बेहतर तरीके से समझेंगे और जोड़ पाएंगे।
क्या बनेगा ‘रा.वन’ का सीक्वल?
जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या ‘रा.वन 2’ बनने वाली है, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा—
“हां, अगर अनुभव सिन्हा तय करें तो यह फिल्म जरूर बन सकती है। उस वक्त उन्होंने बहुत मेहनत की थी। शायद कभी सही समय आने पर यह प्रोजेक्ट दोबारा शुरू हो सके। अब तो टेक्नोलॉजी आसान है, तब उस कॉस्ट्यूम में मैंने 8 किलो वजन घटाया था।” इस बयान से शाहरुख ने फैंस को उम्मीद की नई किरण दे दी है कि भविष्य में कभी भी ‘रा.वन’ का सीक्वल सामने आ सकता है।
‘रा.वन’ के कलाकार और कहानी
2011 में आई इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ करीना कपूर और अर्जुन रामपाल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। फिल्म की कहानी एक वीडियो गेम के विलेन ‘Ra.One’ की है, जो गलती से असली दुनिया में आ जाता है। इसे रोकने के लिए सुपरहीरो G.One को वास्तविक दुनिया में बुलाया जाता है। फिल्म अपने शानदार विजुअल इफेक्ट्स और अनोखी कहानी के लिए आज भी याद की जाती है।
शाहरुख की आने वाली फिल्में
शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में हैं। उनके जन्मदिन पर इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। लंबे समय बाद SRK एक नए अंदाज में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।
