पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तूफान, 300 करोड़ क्लब में शामिल होकर ‘वॉर 2’ को पछाड़ा

OG Box Office Collection: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के 11वें दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। मेकर्स के मुताबिक, यह फिल्म न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी शानदार कमाई कर रही है और अब यह साल की सबसे सफल फिल्मों में शुमार हो चुकी है।
‘वॉर 2’ को कलेक्शन में छोड़ा पीछे
वर्ल्डवाइड टॉप 5 फिल्मों में जगह बनाई
‘ओजी’ ने इस साल रिलीज हुई भारतीय फिल्मों की वर्ल्डवाइड कमाई की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। इससे आगे रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ है, जिसने 675 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की थी। वहीं दूसरे नंबर पर ‘सैयारा’ (579.23 करोड़ रुपये) और पहले स्थान पर ‘छावा’ (809 करोड़ रुपये) है। ‘ओजी’ अब इस रेस में तेजी से ऊपर बढ़ रही है और उम्मीद है कि यह जल्द ही टॉप 3 में जगह बना सकती है।
भारत में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है ‘ओजी’
भारत में ‘ओजी’ ने अब तक लगभग 179 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। शनिवार यानी 10वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म की रफ्तार अभी धीमी नहीं हुई है और दूसरे वीकेंड में भी टिकट खिड़की पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ की लहर में भी कायम रहा ‘ओजी’ का दबदबा
दिलचस्प बात यह है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्म के रिलीज होने के बावजूद ‘ओजी’ का कलेक्शन प्रभावित नहीं हुआ। साउथ सिनेमा में यह फिल्म एक बार फिर पवन कल्याण के स्टारडम की ताकत साबित कर रही है। फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे और बॉक्स ऑफिस पर इसके आंकड़े हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहे हैं।