Wednesday, April 23, 2025

मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल और प्रियंका गांधी ने देशवासियों को दी चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और उगादि की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व का आगाज हो गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और उगादि की शुभकामनाएं दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, “जैसे-जैसे वसंत ऋतु खिलती है और हम देश के विभिन्न हिस्सों में गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्ल, चेटी चंड, नवरेह और साजिबु चैराओबा मनाते हैं, हम सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

 

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग, दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

[irp cats=”24”]

 

उम्मीद है कि ये त्यौहार एकजुटता और भाईचारे से भरे एक नए, आनंदमय अध्याय की शुरुआत का प्रतीक होंगे।” खड़गे ने आगे लिखा, “आदिशक्ति, मां दुर्गा की आराधना के महापर्व ‘चैत्र नवरात्रि’ स्थापना के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं। आशा है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए और सभी पर मां भगवती का आशीर्वाद बना रहे।” वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि, उगादि, चेराओबा, चेटी चंड और साजिबु चैराओबा मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं!

 

 

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जेल में की गई पिटाई, वकील ने लगाया आरोप, कोर्ट ने दिए मेडिकल कराने के आदेश

 

यह शुभ अवसर आपके जीवन में खुशियां और आनंद लेकर आए और आपके घरों में शांति और समृद्धि भर दे।” कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशवासियों को चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और उगादि की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज पूरे देश में त्योहारों का दिन है। आप सभी को पावन चैत्र नवरात्रि, नव संवत्सर विक्रम संवत 2082, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेटी चंड, नवरोज और साजिबु चैराओबा की हार्दिक शुभकामनाएं। वसंत ऋतु और नववर्ष के आगमन पर मनाए जाने वाले ये सभी त्योहार भारत की सांस्कृतिक विविधता के प्रतीक हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में बैंक मैनेजर के फ्लैट व पीठ बाजार में मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना करती हूं।” इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने भी एक्स पर लिखा, “जय माता दी! समस्त देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना और ऊर्जा संचय का यह प्रतीक पर्व आप सभी के जीवन में शांति, साधना और आत्मिक उन्नति लेकर आए, माँ भगवती से यह प्रार्थना करता हूं।” केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “समस्त देशवासियों को चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। वसंत ऋतु की शुरुआत एवं मां दुर्गा की शक्ति और साहस के प्रतीक का यह मंगल पर्व सभी के लक्ष्य और संकल्प को पूर्ण करे।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय