मुजफ्फरनगर में लोक कल्याण मेला: पीएम आवास योजना और अन्य योजनाओं के लिए जागरूकता अभियान

मुजफ्फरनगर। नगर मजिस्ट्रेट व परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण, पंकज कुमार राठौर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अंगीकार 2025 और पीएम स्वनिधि के तहत 'लोक कल्याण मेले' का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य योजनाओं के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ना है।
लोक कल्याण मेले के तहत सभी नगर निकायों में हेल्प डेस्क स्थापित की जाएंगी। इन डेस्कों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का चयन कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, उज्जवला योजना, और पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए समस्त नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया गया है।
जनजागरूकता पर जोर
राठौर ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना और पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ दिलाना है। यह पहल शहरी क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए आवास, बिजली, और अन्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।