हरियाणा के समालखा में लघु उद्योग भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन: मधुसूदन दादू बने अध्यक्ष

पानीपत। लघु उद्योग भारती लक्ष्मीनगर की जिला इकाई ने मंडल महासचिव राजेश जैन के नेतृत्व में हरियाणा के समालखा में आयोजित लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लिया। यह अधिवेशन 15 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र, पट्टी कल्याण, समालखा, जिला पानीपत (हरियाणा) में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सर कार्यवाह आदरणीय डॉ. कृष्ण गोपाल उपस्थित रहे।
डॉ. कृष्ण गोपाल का उद्बोधन
अपने उद्बोधन में डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा, “सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तभी प्रगति कर सकते हैं, जब तक सरकार की योजनाओं का पूरा ज्ञान उद्यमियों तक न पहुँचे। योजनाओं की सही जानकारी और उसका लाभ मिलने से ही उद्योगी वर्ग सशक्त होगा।” उन्होंने उद्यमियों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने और अपने उद्योगों को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
नई कार्यकारिणी का गठन
अधिवेशन के दौरान लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मधुसूदन दादू (नोएडा) को चुना गया, जबकि ओमप्रकाश गुप्ता (दिल्ली) पुनः राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित हुए।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर मेरठ संभाग महासचिव अनुपम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अंकित गोयल, मंडल महासचिव राजेश जैन, लघु उद्योग भारती जिला अध्यक्ष जगमोहन गोयल, जिला सचिव हर्ष वर्धन, कोषाध्यक्ष राहुल बंसल, जिला संयोजक देवराज, मीडिया प्रभारी कार्तिक अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य श्रीत अग्रवाल, अमित गुप्ता, निशांत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
संगठन का उद्देश्य
लघु उद्योग भारती का यह अधिवेशन सूक्ष्म और लघु उद्योगों को सशक्त बनाने, उद्यमियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।