मुजफ्फरनगर में क्रांतिसेना महिला मोर्चा की बैठक संपन्न, सैकड़ों महिलाओं ने ग्रहण की सदस्यता

मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना महिला मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल सचिव प्रेमलता शर्मा ने की, जबकि संचालन पूनम चौधरी ने स्वयं किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और कई ने पटका पहनकर क्रांतिसेना की सदस्यता ग्रहण की।
जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्रांतिसेना आमजन की आवाज को बुलंद करने वाला संगठन है, जो बिना भेदभाव के पीड़ितों की मदद करता है। उन्होंने महिलाओं से हिंदुत्व की रक्षा और सामाजिक संघर्ष में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी 26 अक्टूबर को होने वाले अधिवेशन में कम से कम 1000 महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी समस्याओं को गंभीर बताया। उन्होंने कहा, “यदि रामराज्य की सरकार में भी हिंदुओं को यह सब झेलना पड़े, तो अन्य दलों और रामभक्तों में कोई अंतर नहीं रह जाएगा।” उन्होंने हिंदू युवाओं के लिए रोजगार, भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण, और गोहत्याओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
नई नियुक्तियाँ
बैठक में नई नियुक्तियों की घोषणा की गई। सुमन प्रजापति को जिला महामंत्री, सुमन विश्वकर्मा को जिला उपाध्यक्ष, आरती सैनी को जनकपुरी-रामपुरी ब्लॉक उपाध्यक्ष, और सीमा (मंसूरपुर) को ब्लॉक उपाध्यक्ष का पद सौंपा गया।
हनुमान चालीसा पाठ और समापन
बैठक के अंत में सभी उपस्थित महिलाओं ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और सभा का समापन किया गया।
उपस्थित गणमान्य
बैठक में सरिता शर्मा (जिला उपाध्यक्ष), अंजू त्यागी (जिला महामंत्री), मिथिलेश गिरी (जिला सचिव), पूनम चाहल (जिला उपाध्यक्ष), मीनू शर्मा (जिला सचिव), अनोखी दूबे (मीडिया प्रभारी), निधि शर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष), राखी प्रजापति (नगर अध्यक्ष), मोनिका प्रजापति (नगर उपाध्यक्ष) सहित सैकड़ों महिलाएँ मौजूद रहीं।