एएसपी बनने के बाद मुज़फ्फरनगर पहुंचे अनुज चौधरी, हुआ भव्य स्वागत

मुज़फ्फरनगर। सीओ संभल पद पर तैनात रहे अनुज चौधरी के एएसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) पद पर पदोन्नति के बाद वह रविवार को अपने गृह जनपद मुज़फ्फरनगर पहुंचे। यहां परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अनुज चौधरी को मिठाई खिलाई गई और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया। “सहारनपुर में खौफनाक वारदात: […]
मुज़फ्फरनगर। सीओ संभल पद पर तैनात रहे अनुज चौधरी के एएसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) पद पर पदोन्नति के बाद वह रविवार को अपने गृह जनपद मुज़फ्फरनगर पहुंचे। यहां परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अनुज चौधरी को मिठाई खिलाई गई और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया।
“सहारनपुर में खौफनाक वारदात: प्रेमी ने प्रेमिका के पति को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट”
उन्होंने अपने पुराने मित्रों और पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार की ‘खेलो इंडिया’ योजना युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। अनुज चौधरी ने कहा कि खेलों में भी उज्ज्वल करियर बन सकता है और इससे देश, परिवार और जनपद का नाम रोशन होता है।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
उन्होंने कहा कि “जहां भी जो जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।”
उनके स्वागत में स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !