शामली में रंजिश के चलते टिफिन सप्लाई कर लौट रहे युवक पर बेरहमी से हमला, वीडियो वायरल
शामली: जिलामुख्यालय शामली के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रंजिश के चलते समुदाय विशेष के कुछ लोगो ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत थाने में लिखित पत्र देकर दर्ज कराई है। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शिकायकर्ता के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 9:30 बजे जब वह टिफिन सप्लाई करके बैंड मार्किट के रास्ते घर लौट रहा था, तभी अथर पुत्र अकबर, शादाब पुत्र सलीम, सोएब, जोनी पुत्र सलीम, काला पुत्र यासीन और वसीम पुत्र यासीन ने उसे रोक लिया। आरोप है कि इन लोगों ने गाली-गलौच करते हुए लात-घूसों और बेल्टों से बुरी तरह मारपीट की, जिसमें उसके सिर, कमर, माथे, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित ने आगे बताया कि भागने की कोशिश करने पर उसे फिर पकड़ लिया गया। इस दौरान अथर ने वसीम और काले से कहा कि "इसके पेट में छुरा भोंक दे, आज इसे खत्म कर देते हैं"। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बड़ी मुश्किल से उसे छुड़ाया, वरना जान से मार देते। जाते-जाते आरोपियों ने खुलेआम धमकी दी कि "मौका मिलते ही तुझे और तेरे परिवार को जिंदा नहीं छोड़ेंगे" और यह भी कहा कि "हम मुसलमान हैं, जो कहते हैं वह करते हैं"।
पीड़ित ने पुलिस से संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
देखें पूरा वीडियो...
