शामली में नो हेलमेट-नो फ्यूल पर सेल्समैन से मारपीट, डीलर्स एसोसिएशन ने की सुरक्षा की मांग

शामली। शहर के कैराना रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार सवेरे बिना हेलमेट के सैल्समैन द्वारा पेट्रोन न देने पर मारपीट की घटना प्रकाश में आने पर पेट्रौलियम डीलर्स एसोशिएसन ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होने आये दिन पेट्रोल पंपों पर हो रही मारपीट की घटना पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यावस्था करने की मांग की।
शनिवार सवेरे करीब 8 बजे शहर के कैराना रोड़ स्थित राणा फिलिंग स्टेशन पर एक बाइक सवार युवक पेट्रोल लेने के लिए आया। सैल्समैन द्वारा बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिए जाने पर बाइक सवार युवक ने सैल्समैन पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसके बाद पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी मच गई। बाद में सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। वही पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल दिए जाने से इंकार करने पर की गई मारपीट की घटना से पेट्रोल पंप संचालकों में रोष फैल गया। जिसके बाद पेट्रौलियम डीलर्स एसोशिएसन की एक बैठक राणा फिलिंग स्टेशन की गई। जिसमें उन्होने नो हेलमेट नो फ्युल अभियान को लागू करने में पेट्रौल पम्पों पर आ रही समस्याओं पर चर्चा की।
उन्होने जिला प्रशासन से मांग की कि ग्राहकों द्वारा सेल्समैन के साथ की गई मारपीट की घटना निंदनीय है। जिले में बिना हेलमेट के तेल देने के लिए मना करने पर मारपीट और झगडा करने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। जिले के प्रत्येक पम्प पर सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था की जाए। जिले में प्रत्येक सडक चोराहों पर हेलमेट लगाने के लिए सघन अभियान चलाए जाए। किसी भी पम्प के खिलाफ कोई वैधानिक कार्यवाही और नोटिस जारी न किया जाए। इस अवसर पर
सूर्यवीर सिंह, दिनेश जैन, विजय वर्मा, गौरव मलिक, मयंक जैन, बिजेन्द्र सिंह, रीतेश गर्ग, आशीष शर्मा, योगेन्द्र सरोहा, मुकेश गर्ग मौजूद रहे।