शामली में विकास और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई
शामली। जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार चौहान की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड पर दर्शाए गए डाटा के आधार पर लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिन विभागों की प्रगति खराब पाई गई, उनके अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार के आदेश दिए गए ताकि जनपद की रैंकिंग सही बनी रहे।
राजकीय प्रक्षेत्र मवी के सुदृढ़ीकरण में ढिलाई पर डीएचओ का वेतन तब तक रोकने का निर्देश दिया गया जब तक कार्य पूर्ण नहीं होता। बैठक में फैमिली आईडी में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में प्रगति के निर्देश देते हुए इस विषय पर अलग से बैठक आयोजित करने के आदेश भी दिए। राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान भी लक्ष्य के अनुसार प्रगति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने और चल रहे निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के लिए क्वालिटी का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश जारी किए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, सत्येंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (विकास/राजस्व), मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार, पीड़ी डीआरडीए प्रेम चंद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ज्योति प्रजापति सहित समस्त विभागीय अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारी व सभी एसडीएम उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
