पलवल में विवाहिता को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे, युवती के खिलाफ एफआईआर
पलवल। जिले के गदपुरी थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक विवाहिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और चरित्र हनन का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना की धतीर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने शिकायत में बताया कि उसकी ससुराल की रहने वाली एक युवती इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती है। आरोप है कि युवती ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पीड़िता का नाम लेते हुए गाली-गलौज की और उसके चरित्र पर अभद्र टिप्पणियां कीं। इससे समाज में उसे बदनाम करने का प्रयास किया गया।
पीड़िता का कहना है कि इस घटना से उसके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा है। जब उसने युवती और उसके परिजनों से इस संबंध में बातचीत करने की कोशिश की तो वो पछताने की बजाए विवाद करने लगे। विवाहिता ने यह भी आरोप लगाया कि युवती ने उसे, उसके पति और बेटे को जान से मारने की धमकी दी तथा कहा कि उसकी पहुंच ऊपर तक है और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
