Asia Cup 2025: इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, जानिए कब और किससे होगा टीम इंडिया का पहला मुकाबला

एशिया कप 2025 का आगाज बस होने ही वाला है और क्रिकेट फैंस का उत्साह आसमान पर है इस बार एशियाई क्रिकेट का यह महाकुंभ 9 सितंबर से 28 सितंबर तक आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा कुल आठ टीमें दो ग्रुप में बांटी गई हैं और हर कोई खिताब के लिए पूरा दम लगाएगा भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा जबकि 14 सितंबर को दर्शकों को बहुप्रतीक्षित भारत पाकिस्तान मैच देखने को मिलेगा जिसका इंतजार हर फैन बड़ी बेसब्री से कर रहा है
इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन को मिली विकेटकीपिंग
इरफान पठान ने जितेश शर्मा को अपनी इलेवन में जगह नहीं दी बल्कि विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को चुना है जो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल टीम को मजबूती देंगे इस तरह उनकी चुनी टीम में बल्लेबाजी के सात मजबूत विकल्प मौजूद होंगे
गेंदबाजी विभाग में दमदार विकल्प
गेंदबाजी में इरफान ने स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को सौंपी है वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल हैं इनके साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल भी गेंदबाजी में सहयोग देंगे यानी टीम के पास कुल छह अच्छे गेंदबाजी विकल्प मौजूद रहेंगे जबकि शिवम दुबे रिंकू सिंह जितेश शर्मा और हर्षित राणा बेंच पर रहेंगे
इरफान पठान की चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा शुभमन गिल तिलक वर्मा सूर्यकुमार यादव (कप्तान) संजू सैमसन (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल कुलदीप यादव वरुण चक्रवर्ती जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
भारत की आधिकारिक 15 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल अभिषेक शर्मा तिलक वर्मा हार्दिक पांड्या शिवम दुबे जितेश शर्मा अर्शदीप सिंह कुलदीप यादव संजू सैमसन हर्षित राणा रिंकू सिंह अक्षर पटेल जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती
Asiaकप 2025 सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि क्रिकेट फैंस के लिए एक जश्न की तरह है हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि क्या भारत इस बार अपनी 9वीं ट्रॉफी जीत पाएगा या नहीं इरफान पठान की चुनी प्लेइंग इलेवन निश्चित रूप से चर्चा का विषय बनी रहेगी अब देखना है मैदान पर टीम इंडिया कितनी मजबूती से उतरती है