एशिया कपः भारत-पाकिस्तान मुकाबला आज, क्या मोड़ लेगा हैंडशेक विवाद

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमों की बीच मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में खेला गया मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीता था। जिसके बाद हैंडशेक विवाद सुर्खियों में रहा था।
भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक आज रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन नवाज, सलमान मिर्जा।