नीरज चोपड़ा स्विट्जरलैंड की वादियों में जुटे अगले सत्र की तैयारी में, रिकवरी और आत्मविश्वास के साथ करेंगे दमदार वापसी

Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत जीतने वाले भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अब स्विट्जरलैंड में अगले सत्र की तैयारी कर रहे हैं। यहां वे रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं और खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में जुटे हैं। नीरज ने कहा कि यह साल चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने इसे अनुभव और सीख से भरपूर सीजन माना।
आत्मविश्वास और सुकून का स्रोत

बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा
इस साल नीरज ने दोहा में 90 मीटर का थ्रो किया, लेकिन विश्व चैम्पियनशिप में पदक नहीं जीत सके और 84.03 मीटर के थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे। इसके बावजूद नीरज निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा, "बेहतर प्रदर्शन की गुंजाइश हमेशा रहती है और यही मुझे प्रेरित करती है। अब मेरा ध्यान रिकवरी और अगले सत्र में दमदार वापसी पर है।"
स्विट्जरलैंड से नीरज का खास लगाव
नीरज का स्विट्जरलैंड से गहरा नाता है। उन्होंने 2022 में जुंगफ्राउजोच के आइस पैलेस में सम्मान प्राप्त किया और ज्यूरिख डायमंड लीग ट्रॉफी जीती। नीरज बताते हैं, "लुसाने और जेरमाट के पहाड़ बेहद खूबसूरत हैं। यहां बिताया हर पल मेरे लिए यादगार रहा और यह जगह मुझे खुशियां देती है।"
अगले सत्र पर नजर
नीरज मानते हैं कि भारत से बाहर रहना उनके लिए ज़रूरी है क्योंकि ज्यादातर प्रमुख प्रतियोगिताएं यूरोप में होती हैं। उन्होंने कहा, "भारत में रहकर ट्रेनिंग और यात्रा दोनों मुश्किल हो जाते। यूरोप में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और मैं यहां आराम से अपनी तैयारी कर सकता हूं।"