Agra में 13 युवक नदी में डूबे – सांसद राजकुमार चाहर का ग्रामीणों ने किया घेराव!

आगरा। "उत्तर प्रदेश के उंटगन नदी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 युवक डूब गए, जिनमें से सिर्फ एक को बचाया जा सका। अब तक पांच की लाशें निकाली जा चुकी हैं और अन्य युवकों की तलाश जारी है। यह घटना पूरे इलाके में गहरा सदमा और चिंता का कारण बन गई है।
""हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और गांव में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने गांव के लोगों को गहरे गुस्से और आक्रोश में ला दिया।""
""हादसे के अगले दिन भाजपा सांसद राजकुमार चाहर मौके पर पहुंचे। लेकिन उनकी देरी से आने और मृतकों के परिवारों से संवाद न कर पाने के कारण ग्रामीण भड़क उठे। सांसद का स्वागत करने के बजाय लोगों ने उनका घेराव कर लिया और 'सांसद मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए।""
""ग्रामीणों की नाराजगी इस कदर थी कि खेरागढ़ कस्बे में सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष के पोस्टर पर काली स्याही पोत दी गई। इस दृश्य ने साफ़ कर दिया कि लोगों के गुस्से और दुःख की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही।
सांसद राजकुमार चाहर इस दौरान शांत खड़े दिखे, लेकिन उनके पास देरी से आने का कोई जवाब नहीं था। हालांकि, उनके कुछ समर्थक ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते नजर आए।""
""इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। पुलिस और प्रशासन लगातार खोज अभियान चला रहे हैं और ग्रामीण भी अपने खोए हुए बच्चों और युवकों के लिए आस लगाए हुए हैं।