आगरा में नकली दवाओं का बड़ा खुलासा, छापे के दौरान ही एक करोड़ की रिश्वत लेकर पहुंच गया कारोबारी

आगरा। शहर में दवा कारोबार से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मुबारक महल स्थित हे मां मेडिकल स्टोर के मालिक हिमांशु अग्रवाल ने ड्रग विभाग और एसटीएफ की छापेमारी के दौरान बैग में 1 करोड़ रुपए कैश लेकर मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से कहा – “पूरा कैश रख लो, मामला रफा-दफा करो।” कुछ […]
आगरा। शहर में दवा कारोबार से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मुबारक महल स्थित हे मां मेडिकल स्टोर के मालिक हिमांशु अग्रवाल ने ड्रग विभाग और एसटीएफ की छापेमारी के दौरान बैग में 1 करोड़ रुपए कैश लेकर मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से कहा – “पूरा कैश रख लो, मामला रफा-दफा करो।” कुछ देर के लिए अफसर भी सन्न रह गए, लेकिन एसटीएफ ने कारोबारी को तुरंत हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, सनौफी कंपनी की शिकायत पर शुक्रवार को ड्रग विभाग की कानपुर और बस्ती मंडल की टीम ने एसटीएफ के साथ मिलकर आगरा की दवा मार्केट में छापा मारा। छापेमारी हे मां मेडिकल और बंसल मेडिकल स्टोर समेत इनके गोदामों पर हुई। शुक्रवार रात दुकानों और गोदामों को सील कर दिया गया, जिसके बाद शनिवार सुबह फिर से तलाशी शुरू हुई।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
जांच में हे मां मेडिकल से करीब 3.5 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त की गईं, जिन्हें ट्रक में भरकर कोतवाली लाया गया। वहीं, बंसल मेडिकल स्टोर के गोदाम से 1 करोड़ की दवाएं और डीसीएम गाड़ी से 10 लाख का बिल दिखाकर 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की दवाएं बरामद की गईं। इसके अलावा, मोती कटरा स्थित गोदामों से 2.43 करोड़ की दवाओं का जखीरा मिला। दोनों फर्मों से कुल 3.23 करोड़ की दवाइयां बरामद हुईं।
मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
सूत्रों के मुताबिक, बरामद दवाओं में जाइडस, ग्लेनमार्क, सनौफी और सन फार्मा जैसी मशहूर कंपनियों के नाम शामिल हैं। कंपनी प्रतिनिधियों का कहना है कि ज्यादातर दवाएं नकली हैं। हालांकि, ड्रग विभाग ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही असली-नकली की पुष्टि की जा सकेगी। फिलहाल 15 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
बिजनौर में गंगा में छलांग लगाकर BSF जवान ने बेटे संग दी जान, पत्नी चार दिन पहले कूदी थी नदी में
इस कार्रवाई के बाद आगरा की दवा मार्केट में हड़कंप मच गया। कई बड़े कारोबारी शनिवार को अपनी दुकानें खोलने तक नहीं पहुंचे। हे मां मेडिकल और बंसल मेडिकल दोनों ही बंद रहे, जिससे बाजारों में सन्नाटा छाया रहा।
हिमांशु अग्रवाल का कारोबार आगरा ही नहीं, बल्कि देशभर में फैला हुआ है। बताया जाता है कि उनका टर्नओवर करीब 350 करोड़ रुपए का है और मोती कटरा में बड़े-बड़े गोदाम हैं। उनका नाम पहले भी अवैध दवा कारोबार, फैंसी ड्रिल दवाओं की सप्लाई और नारकोटिक्स मामलों में सामने आ चुका है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !