Bijnor News: बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
जोगीरामपुरी चौराहे पर रात 10:30 बजे हुआ हादसा
घटना जोगीरामपुरी चौराहे पर गुरुवार रात करीब 10:30 बजे हुई। मृतक की पहचान श्यामपुर, हरिद्वार निवासी जैकी (पुत्र विजय) के रूप में हुई, जबकि गंभीर घायल बॉबी (पुत्र रामकिशोर) भी श्यामपुर का ही रहने वाला है।
शादी समारोह से लौटते समय हुई दुर्घटना
दोनों युवक मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र में एक शादी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नजीबाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को तेज टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
पुलिस की तत्परता और कार्रवाई शुरू
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी समीपुर नजीबाबाद ले जाया गया। डॉक्टरों ने जैकी को मृत घोषित कर दिया, जबकि बॉबी का उपचार जारी है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है