यूपी पी.सी.एस. एसोसिएशन का बड़ा फैसला: लखनऊ में बनेगा अपना 'पी.सी.एस. भवन' और गेस्ट हाउस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पी.सी.एस. (कार्यकारी शाखा) एसोसिएशन ने राजधानी लखनऊ में अपना कार्यालय और गेस्ट हाउस बनाने का निर्णय लिया है। लंबे समय से अपनी निजी भूमि और भवन की कमी झेल रहे अधिकारियों ने इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए 'भूमि चयन समिति' का गठन कर प्रक्रिया तेज कर दी है।
भवन निर्माण के लिए एसोसिएशन ने सदस्यों से न्यूनतम 25 हजार रुपये सहयोग देने की अपील की है। योजना के अनुसार कार्यालय और गेस्ट हाउस के लिए लगभग 2 बीघा या 2 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। भूमि चयन में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की भूमि को प्राथमिकता दी जाएगी।
भवन निर्माण हेतु 11 सदस्यीय भूमि चयन समिति का गठन किया गया है। समिति के प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
-
अध्यक्ष: वैभव मिश्रा, महासचिव, उ.प्र. पी.सी.एस. एसोसिएशन
-
सचिव: पंकज कुमार, सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण
एसोसिएशन का मानना है कि यह "उत्तर प्रदेश पी.सी.एस. भवन" न केवल संगठन को पहचान देगा, बल्कि दूर-दराज के जनपदों से आने वाले अधिकारियों के लिए भी एक सुलभ और सुविधाजनक आश्रय स्थल बनेगा।
