अयोध्या के राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश: सुरक्षा घेरा तोड़ घुसा कश्मीरी युवक गिरफ्तार, दो अन्य हिरासत में
अयोध्या: राम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है। आज सुबह सीता रसोई के सामने एक कश्मीरी युवक को नमाज पढ़ने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए युवक का नाम अहद शेख है और वह कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है।
इस दौरान मंदिर परिसर के आसपास दो अन्य कश्मीरी युवक भागते हुए नजर आए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की इस घटना के बाद पुलिस पूरे इलाके में सक्रिय हो गई। शहर में कश्मीरी शॉल बेचने वालों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अहद शेख की पहली तस्वीर और आधार कार्ड भी सामने आया है। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
