मुजफ्फरनगर में 6 घंटे की वार्ता के बाद 21 दिन से चल रहा NKG ठेकेदारों का धरना समाप्त
मुजफ्फरनगर: जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित एनकेजी कंपनी के खिलाफ पेटी ठेकेदारों का 21 दिन से चल रहा धरना आखिरकार समाप्त हो गया। यह धरना जल जीवन मिशन योजना के तहत किए गए कार्यों के भुगतान को लेकर दिया जा रहा था।
धरना लंबे समय तक जारी रहने के कारण मामला प्रशासन तक पहुंचा। शनिवार को इस मुद्दे को लेकर विकास भवन में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतीय किसान यूनियन सेवक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सोम और विनीत त्यागी के नेतृत्व में कंपनी के अधिकारी, पेटी ठेकेदार तथा मुख्य विकास अधिकारी देशभूषण कमल किशोर मौजूद रहे।
बैठक में लंबी चर्चा के बाद आपसी सहमति बनी। कंपनी के अधिकारियों ने पेटी ठेकेदारों को आश्वासन दिया कि उनका लंबित भुगतान जल्द से जल्द किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ठेकेदारों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन सेवक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सोम ने कहा कि संगठन हमेशा मजदूरों और ठेकेदारों के हितों की लड़ाई लड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कंपनी अधिकारी अपने वादे से पीछे हटते हैं और भुगतान नहीं किया जाता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।
फिलहाल, कंपनी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त होने से ठेकेदारों ने राहत की सांस ली है और सभी की निगाहें अब भुगतान प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं।
