हमीरपुर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा -महिला की हत्या कर सड़क पर शव फेंकने वाला दरोगा गिरफ्तार
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रमना गांव के पास सड़क किनारे हत्या कर फेंकी गई महिला के शव की शिनाख्त के बाद आज रविवार को घटना का खुलासा कर पुलिस ने आराेपित दरोगा अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त कार व लोहे की राँड भी बरामद कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में रमना गांव के पास सड़क किनारे तीन दिन पहले 13 नवंबर को एक महिला का नग्न शव मिला था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू की। मृतका किरन के भाई ने शव की शिनाख्त कर महोबा पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा पर हत्या करने का आरोप लगाए था। एसपी डाँ.दीक्षा शर्मां ने रविवार को बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। जिसमें एक डिजायर कार का मूवमेंट देखा गया। पुलिस की टीम जांच कर कार मालिक तक पहुंची। कार मालिक के बयान के बाद हत्या की घटना अंजाम देने वाले दरोगा अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आराेपित दरोगा जब कबरई थाने में तैनात था तब मृतका किरन के मुकदमे में विवेचक था। पुलिस पूछताछ में आरोपित दरोगा अंकित यादव ने बताया कि वह मृतका से मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड व कार बरामद कर ली है। बता दे कि महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 22 फरवरी 2023 को हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सीआरपीएफ जवान के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराली जनों के उत्पीड़न से परेशान होकर युवती आपने मायके चली गई थी। उसने कबरई थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया था। इस मुकदमे की विवेचना दरोगा अंकित यादव ने की थी। कई बार किरन को दरोगा ने बुलाया था और घटना के दिन 12 नवंबर को महिला किरन काे घूमने के लिए बुलाया था और विवाद में राड से हमला कर हत्या कर दी थी।
