चंदौली के डीडीयू जंक्शन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहाँ RPF और GRP ने एक संदिग्ध युवक से 60 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं! और खास बात—नोट सभी 500 के… और कोई वैध कागज़ात नहीं!”“जानकारी के मुताबिक, डीडीयू जंक्शन के मुख्य फुट ओवरब्रिज के पास RPF और GRP की संयुक्त टीम संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध व्यवहार करता दिखा।
जब उसके बैग की जांच की गई, तो अधिकारियों के होश उड़ गए—बैग में 60 लाख रुपये नकद मौजूद थे। सभी नोट 500 रुपये के थे।”“पूछताछ में युवक कोई भी वैध दस्तावेज़, बिल या GST पेपर नहीं दिखा सका। नकदी कहाँ से आई? किसके लिए थी? वह कुछ साफ-साफ बता पाने में असमर्थ रहा।”“मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियों को तुरंत जानकारी दी गई। अब पूरा मामला टैक्स चोरी, हवाला या अन्य आर्थिक अपराध के एंगल से भी खंगाला जा रहा है।”“डीडीयू जंक्शन जैसे बड़े रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी रकम पकड़ा जाना सुरक्षा के लिहाज से बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह लेन-देन किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा है।”