मेरठ में बारिश के बाद ठंड की दस्तक, गुलाबी सर्दी का असर शुरू
3.png)
मेरठ। पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद मेरठ में अब ठंड शुरू हो गई है। लोगों को सुबह और शाम ठंड का अहसास होने लगा है। गुलाबी ठंड के बीच बुजुर्ग और बच्चों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। गत सोमवार को हुई बारिश के बाद लोगों के घरों में कूलर और एसी बंद हो गए हैं। रात के समय में बुजुर्ग लोग कंबल और रजाई का उपयोग करना शुरू कर दिए हैं।

सुबह की अगर बात करें तो जिस तरह से पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को मिलता है कि बारिश होने के पश्चात ठंडी हवाएं चलने लगती हैं, उसी तरह का मौसम अब मेरठ का हो रहा है। ठंडी हवाओं के चलते से गुनगुनी सर्दी का एहसास हो रहा है। अक्टूबर के शुरूआत में माना जा रहा था कि इस बार ठंड की दस्तक दिवाली बाद ही होगी। लेकिन बारिश ने कमाल कर दिया। बारिश के बाद ठंड की शुरुआत हो गई है।
चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ख्याल रखने की सलाह दी है। बताते चलें कि मेरठ का तापमान आज रविवार को सुबह 22 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग का कहना है कि मेरठ में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 सेल्सियस डिग्री के बीच रहने की संभावना है।