मेरठ। मेरठ में पार्सल लिखे वाहनों में गाय की तस्करी का भंड़ाफोड़ किया गया है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाय तस्करी का भंडाफोड़ किया है। नेशनल हाईवे पर जाटोली कट के पास 'पार्सल' लिखे एक छोटे हाथी वाहन को रोककर जांच की गई, जिसमें गायें भरी हुई मिलीं।
राष्ट्रीय बजरंग दल को पावली खास गांव से गाजियाबाद की ओर वाहन में गायों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर कार्यकर्ताओं ने वाहन को रोका। मौके पर भीड़ जमा होने के बाद हाईवे चौकी पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। राष्ट्रीय बजरंग दल के कंकरखेड़ा नगर मंत्री सुजल गुर्जर ने बताया कि तस्करों ने शक से बचने के लिए वाहन पर 'पार्सल' लिखवाया था, जबकि अंदर गायें भरी हुई थीं।
कंकरखेड़ा थाना इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान नंगलाताशी निवासी आरिफ पुत्र रहसूद्दीन के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर 'अंकल डिलीवरी एप' के माध्यम से गायों की तस्करी करता था।
पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के अनुभव, अरुण, संयम सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे।