मेरठ आरजीपीजी कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन



कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन, एडीजी व अन्य अधिकारियों, आरजी पीजी कालेज की प्रधानाचार्या द्वारा महिलाओं व छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेमिंग, डिजिटल पेमेंट्स, एवं इंटरनेट ब्राउज़िंग के दौरान किस प्रकार सतर्कता बरतकर साइबर अपराधों से स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है।
कार्यशाला के दौरान महिलाओं व छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, “मिशन शक्ति” अभियान के उद्देश्यों तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों — 112 (आपातकालीन सेवा), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता हेल्पलाइन) एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 — की जानकारी दी गई। जिससे कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या साइबर अपराध की शिकायत तत्काल दर्ज कराई जा सके। कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्राएँ एवं कॉलेज के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जागरूक, आत्मनिर्भर एवं डिजिटल रूप से सुरक्षित रहने का संदेश दिया। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मेरठ पुलिस द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की जनजागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। जिससे कि समाज के सभी वर्ग विशेषकर महिलाएँ एवं छात्राएँ साइबर अपराधों के प्रति सजग रहकर स्वयं की सुरक्षा कर सकें।