मेरठ के हस्तिनापुर खादर में बाढ़ से तबाही, स्टेट हाईवे डूबा, कई गांवों का संपर्क टूटा

मेरठ। गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण हस्तिनापुर खादर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। हस्तिनापुर-चांदपुर स्टेट हाईवे पर पानी भर जाने से मार्ग क्षतिग्रस्त होने लगा है, जिससे आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
बढ़ते जलस्तर की मुख्य वजह हरिद्वार और बिजनौर बैराज से छोड़ा गया पानी है। बुधवार दोपहर एक बजे हरिद्वार से 3.09 लाख क्यूसेक और बिजनौर बैराज से 3.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे गंगा का जलस्तर और बढ़ गया है।
स्थिति का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी:
हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग पर कटान शुरू होने के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम संतोष कुमार सिंह और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की।
गांवों में हालात खराब:
गुरुवार सुबह से ही जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि देखी गई, जिससे पानी खेतों और सड़कों में फैल गया। रात तक गंगा का पानी पूरे खादर क्षेत्र में फैल चुका था। फतेहपुर प्रेम, चामरोद, रठौरा कलां, सिरजेपुर, हंसापुर परसापुर, भीकुंड, किशनपुर, हादीपुर गांवड़ी समेत कई गांवों के संपर्क मार्गों पर 2 फीट तक पानी भर गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को नावों या वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करनी चाहिए, क्योंकि कई गांव पूरी तरह से कट चुके हैं।