मेरठ रोहित हत्याकांड: राजनीतिक तूल के बीच जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई
मेरठ। मेरठ में चर्चित रोहित हत्याकांड का मामला राजनैतिक टूल पकड़ चुका है। इस हत्याकांड में बसपा सुप्रीमो मायावती बयान जारी कर चुकी हैं। वही समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी सरकार को घेर चुके हैं। अब रोहित हत्याकांड की जांच मेरठ क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।
बता दें दिनांक 05 जनवरी को थाना क्षेत्र सरधना के ग्राम अक्खीपुर जलालपुर में रोहित उर्फ सोनू की हत्या हुई थी। जिसके संबंध में पीड़िता की तहरीर पर थाना सरधना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/2026, धारा 103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। रोहित हत्याकांड की विवेचना थाना सरधना पुलिस द्वारा की जा रही थी। मुक़दमा वादिनी मदनवती पत्नी सोमपाल, निवासी ग्राम ज्वालागढ़, थाना सरधना, जनपद मेरठ द्वारा प्रकरण की विवेचना किसी राजपत्रित अधिकारी से कराए जाने का अनुरोध किया गया ।
वादिनी के अनुरोध एवं प्रकरण की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी विवेचना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अभियोग की विवेचना तत्काल प्रभाव से थाना सरधना से स्थानांतरित कर अपराध शाखा की गई है। मामले के प्रभावी, निष्पक्ष एवं विधि-सम्मत निस्तारण हेतु विवेचना एसपी क्राइम और co क्राइम द्वारा करायी जाएगी ।
अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, मेरठ द्वारा प्रकरण की विवेचना गहन पर्यवेक्षण किया जाएगा। गठित टीम द्वारा सभी तथ्यों एवं साक्ष्यों का सूक्ष्म परीक्षण करते हुए पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं विधिक मानकों के अनुरूप यथाशीघ्र विवेचना पूर्ण कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
