मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र स्थित मेरठ-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ हुए विवाद के बाद तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाएं सामने आई थीं। इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, जिससे नाराज एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना में सीसीटीवी कैमरे, एलईडी डिस्प्ले, कंप्यूटर सिस्टम, एसी यूनिट, फर्नीचर और अन्य जरूरी उपकरण क्षतिग्रस्त हुए। 19 अगस्त तक टोल प्लाजा पूरी तरह ठप रहा और एजेंसी टोल संचालन बहाल नहीं कर सकी।
इस लापरवाही को देखते हुए एनएचएआई ने टोल संचालन एजेंसी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही, 15 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहे अनुबंध को रद्द करते हुए नई कंपनी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अंकित आनंद ने कहा है कि एनएचएआई पुलिस को सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और अन्य साक्ष्य उपलब्ध कराने को तैयार है ताकि घटना की निष्पक्ष जांच हो सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।