मेरठ। मदरसा इमदादुल इस्लाम सदर बाजार मेरठ कैंट में गणतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर मदरसा इमदादुल इस्लाम के प्रधानाचार्य मानवता प्रचारक मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमानी चतुर्वेदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा यह देश एक प्यारा देश है जिसकी मोहब्बत की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। इस देश की खूबसूरती सर्वधर्म संभाव है,आपसी मोहब्बत है, एक दूसरे के जज़्बात की क़द्र करना है,एक दूसरे की आस्था का ख्याल रखना है, सभी के दुख सुख में काम आना है, हर मज़हब का सम्मान करना है। हमारा प्यारा हिंदुस्तान हमारे दिलों में बसता है और आखिरी सांस तक बसता रहेगा और हम अपने वतन से मोहब्बत करते हैं और जब तक जान में जान है अपने प्यारे हिंदुस्तान से मोहब्बत करते रहेंगे। हमारे मदरसों की शिक्षा इंसानियत और मोहब्बत को आगे बढ़ाना है। लोगों के दिलों में देश प्रेम का संदेश देना है।
""इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चरागों को जलाए रखना
लहू देखकर जिसकी हिफ़ाज़त की हमने
इस तिरंगे को आंखों में बसाए रखना""
मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने कहा यह देश हमारे दिलों में बसता है और हम अपने देश एवं देशवासियों से दिल की गहराइयों से प्रेम करते हैं। यह देश हम सबका है और हम सब आपस में प्रेम और मोहब्बत को कायम रखेंगे।
इस देश का संविधान हमारी पहचान है
राष्ट्रीयता की पहचान सबका देश सबका सम्मान है।
हमारा प्यारा हिंदुस्तान वह खूबसूरत देश है जिसकी मोहब्बत और आपसी एकता की मिसाल दी जाती है और दुनिया इस बात को जानती है कि इस प्यारे वतन में हर मज़हब के लोग जिंदगी गुजा़रते हैं और आपस में मिलजुल कर भाई-भाई बनकर एक दूसरे के जज़्बात का ख्याल रखकर प्रेम के साथ जिंदगी गुजा़रते हैं।
इस देश का संविधान हमारे लिए सर्वोपरि है। हम अपने देश के उन वीर अमर शहीदों के जज़बे को सलाम करते हैं जिन्होंने इस देश को गुलामी से आज़ाद कराने के लिए कुर्बानियां पेश की।
हम अपने प्यारे देश हिंदुस्तान से मोहब्बत करते हैं और आखिरी सांस तक मोहब्बत करते रहेंगे।
टिप्पणियां