अमरोहा में दंपती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, कमरे में लटके शवों के बीच सो रहे थे तीन मासूम बच्चे, परिवार में मातम

Amroha Suicide: अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां दंपती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव कमरे में ही फंदे से लटके मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिवार की खुशियों के बीच आई त्रासदी
बच्चों ने किया सच का पर्दाफाश
शुक्रवार सुबह बड़ा बेटा आदेश जब छत से उतरकर कमरे के पास गया, तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी। आदेश ने दरवाजा खोलने की कई कोशिशें की लेकिन कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद उसने गांव में ही रहने वाले चाचा संजीव को बुलाया, जिन्होंने बाहर से कुंडी तोड़कर देखा तो दोनों शव फंदे से लटके हुए थे।
भूरी और विजय के शवों की स्थिति
संजीव ने बताया कि भूरी का शव दुपट्टे से लटका मिला जबकि विजय का शव साड़ी से लटका हुआ था। परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों शवों को फंदे से उतार लिया। इस घटना ने पूरे गांव में शोक और सदमे का माहौल पैदा कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों की भीड़ ने मौके पर इकट्ठा होकर घटना को देखा। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने किसी प्रकार की रंजिश या घर में विवाद होने से इनकार किया है। सीओ दीप कुमार पंत ने कहा कि मामले की पूरी जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।