सहारनपुर (नकुड़)। दो बदमाशों ने नगर के मोहल्ला चौधरियान में चिकित्सक पंकज शर्मा के घर में घुसकर सोने की चेन झपट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने डाॅक्टर के कंपाउंडर को डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। घायल कंपाउंडर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक नगर जनक बाजार में चिकित्सक पंकज शर्मा का क्लीनिक है। पीड़ित ने बताया कि बीती रात वह शटर डाउन कर अपने कंपाउंडर वैभव कौशिक के साथ दूध लेकर स्कूटी से घर आए थे।
वैभव स्कूटी से उतरकर दूध रखने अंदर चला गया और वह खुद स्कूटी अंदर करने लगे। इसी दौरान पहले से घात लगाए गली में खड़े दो बदमाश घर में घुस आए और उनके साथ छीना झपटी शुरू कर दी। शोर मचाने पर कंपाउंडर वैभव ने विरोध किया, तभी एक बदमाश ने वैभव के सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। दोनों बदमाशों ने मिलकर उनके गले से सोने की करीब डेढ़ तोले की चेन झपट ली और गांधी आश्रम की तरफ भाग गए। शोर सुनकर मोहल्ले वासी इकट्ठा हो गए और पुलिस भी आ गई।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।