सहारनपुर। कैराना सांसद इकरा हसन ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनका तत्काल निस्तारण कराया।
देहरादून रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नकुड़, गंगोह, सरसावा,चिलकाना व सहारनपुर नगर के कई लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचंे, जहां कैराना सांसद इकरा हसन ने लोगों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता करके उनका तत्काल निस्तारण करवाया। इस दौरान शेखपुरा से बड़ी संख्या में मृतक परिवारों को मुआवजे दिलाने को लेकर पीड़ित जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे, जहां इकरा हसन ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता की और तत्काल पीड़ित परिवारों की मदद करवाने के लिए कहा।
वरिष्ठ सपा नेता व पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा और जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने पिछले कई वर्षों से चल रही तिब्बती मार्केट के मामले से भी अवगत करवाया। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष नकुड़ संदीप सैनी, नियाज प्रधान, साजिद चौधरी, मुबारिक हसन, मनप्रीत सिंह संजू, शुभम वर्मा, रवि यादव, मुदस्सिर अहमद, गुलाम रब्बानी, शौकत, गुलफाम, राव अब्दुल रहमान, राव मोबिन, अकबरी, शकीना, जुल्फान, रहमान, कुर्बान प्रधान आदि मौजूद रहे।