सहारनपुर: नगर निगम ने जोनल ऑफिस स्थापित कर नागरिक सेवाओं की प्रक्रिया को सरल बनाया
सहारनपुर। शहर के लोगों को अब हाउस टैक्स, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पानी व सफाई आदि कार्याे के लिए अब नगर निगम नहीं दौड़ना पडे़गा। निगम द्वारा शहर में स्थापित जोन कार्यालयों में बैठे अधिकारी भी अब आपकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान करायेंगे। जोनल कार्यालयों में जल्दी ही कार्य शुरु कर दिया जायेगा। नगरायुक्त शिपू गिरी ने आज दोपहर हकीकत नगर स्थित सुविधा केंद्र/जोनल कार्यालय-4 तथा नुमाईश कैंप स्थित सुविधा केंद्र/जोनल कार्यालय-1 का निरीक्षण किया और जोनल ऑफिसों में काम काज शुरु करने के लिए फर्नीचर सहित समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
नगर निगम में जोनल व्यवस्था शुरु कराने के लिए नगरायुक्त शिपू गिरि आज दोपहर निगम, स्मार्ट सिटी व यूपीपीसीएल के अधिकारियों के साथ हकीकत नगर स्थित जोनल-4 कार्यालय पहुंचे और जोनल ऑफिस का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जोनल कार्यालय में अधिकारी बैठकर काम काज शुरु करें। नगरायुक्त ने कर निर्धारण अधिकारी श्रुति महेश्वरी को फिलहाल जोन-4 के जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि हाउस टैक्स, जन्म मृत्यु विभाग, स्वास्थय, निर्माण, लाईट व जलकल विभाग के जोन चार से सम्बंधित अधिकारी/अवर अभियंता वहां बैठे और व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराये।
नगरायुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत जोनल आफिस का निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था को परिसर में अधूरे कार्याे-टायल लगवाने, मुख्य द्वार बनवाने तथा भवन की खिड़कियों में रेलिंग लगवाने के साथ ही कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान प्रभारी को जोनल आफिस परिसर से झाड़-झंखाड़ साफ कराने के निर्देश देते हुए महाप्रबंधक जलकल को पेयजल की व्यवस्था देख लेने के लिए कहा। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान सुनिश्चित करने तथा आने वाले लोगों के लिए परिसर में एक शौचालय बनवाने के लिए मुख्य अभियंता निर्माण को कहा। पार्षद अमित त्यागी ने भी क्षेत्र के लोगों की आवश्यकतानुसार अनेक सुझाव दिए।
नुमायश कैंप में पानी की टंकी के निकट जोनल- एक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए वहां के जोनल अधिकारी व सहायक नगरायुक्त जे पी यादव को भी जोनल आफिस का कार्य शीघ्र शुरु कराने तथा व्यवस्थाएं पूरी कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश कुमार, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, जीएम स्मार्ट सिटी दिनेश सिंघल, स्मार्ट सिटी सचिव शंकर तायल आदि शामिल रहे।
