वाराणसी में बुलडोजर एक्शन पर भारी बवाल: महिलाओं ने पुलिस पर ताना हथौड़ा, 20 मकान जमींदोज
वाराणसी: शनिवार को वाराणसी नगर निगम की टीम रोहनिया के अविलेशपुर गांव में अवैध कब्जा हटाने पहुंची। कार्रवाई के दौरान मकानों पर बुलडोजर चलाने की कोशिश पर महिलाओं ने विरोध किया और बच्चों के साथ बुलडोजर के सामने खड़ी हो गईं।
एक महिला अर्चना ने कहा कि इस कार्रवाई से कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। “आज की कार्रवाई से 20 परिवारों के चूल्हे नहीं जलेंगे। हम अपने अधिकारों के लिए चक्काजाम करेंगे। पुलिस हमारे साथ पैसा लेकर अराजकता कर रही है।”
नगर निगम की टीम ने यहां के सभी 20 मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया। मलबे को हटाकर जमीन पर टीनशेड की बाउंड्री बनाकर उसे लॉक कर दिया गया।
अपर नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि यह जमीन सरकारी है और इस पर अवैध निर्माण किया गया था। कार्रवाई के दौरान रोहनिया, अखरी चौकी, चितईपुर और लोहता थाने की फोर्स तैनात रही। अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था।
